Realme का ये 5g स्मार्टफोन लांच हुआ !! क़ीमत 10 हज़ार से भी कम

आप सभी जानते होंगे की realme बजट सेगमेंट में कितने अच्छे फ़ोन लांच करता है और realme बहुत अच्छी और काफी भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्रांड है | तो चलिए जानते हैं realme ने ऐसा कौन सा 5g फ़ोन लॉन्च किया है जिसके फीचर और ऑफर देख के आप भी हैरान रह जायेंगे |

Realme के इस बजट 5g स्मार्टफोन में काफ़ी अच्छे ऑफर भी मिलने वाले हैं और आप इस ऑफर का फायदा उठा के इस 5g स्मार्टफोन को कम दामों में अपना बना सकते हैं | इस फ़ोन का नाम है Realme C65 5G जो की कुछ ही समय realme की तरफ से लांच हुआ है | इस फ़ोन में आपको कई अलग – अलग वेरिएंट मिल जायेंगे जिसके बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं |

तो चलिए जानते हैं Realme C65 5G Price in India, Realme C65 5G Specification, Realme C65 5G Camera, Realme C65 5G Battery और Realme C65 5G Offers के बारे में |

Realme C65 5G Design

यह फ़ोन एक बजट segment फ़ोन हैं लेकिन इसकी डिज़ाइन बहुत अच्छी और प्रीमियम है और इस स्मार्टफोन को 7.89mm Ultra slim डिज़ाइन दिया गया है | इस फ़ोन का डिज़ाइन एक प्रीमियम स्मार्टफोन की तरह बनाया गया है और ये आपके हाथ में देखने में काफ़ी अच्छा भी लगेगा | इस फ़ोन में अच्छा स्पीकर और हाइब्रिड सिम स्लॉट भी मिलता है | आप इसकी डिज़ाइन को यहाँ देख सकते हैं |

Realme C65 5G Specification

FeatureSpecification
RAM4 GB, 6 GB
ROM64 GB,128 GB
Expandable StorageUp to 2 TB
Display Size16.94 cm (6.67 inch)
Display Resolution1604 x 720 Pixels
ProcessorDimensity 6300
Rear Camera50MP
Front Camera8MP
Battery Capacity5000 mAh
Operating SystemAndroid 14
SIM TypeDual Sim
TouchscreenYes
OTG CompatibleYes
Quick ChargingYes
Network Type5G, 4G VOLTE, 4G, 3G, 2G
Wi-FiYes
Bluetoothv5.3
USB ConnectivityYes
GPS SupportYes
SensorsGeomagnetic, Proximity, Light, Acceleration, Gyro
Dimensions (W x H x D)76.1 mm x 165.6 mm x 7.89 mm
Weight190 g

इस Realme C65 5G फ़ोन में आपको MediaTek D6300 का प्रोसेसर मिलता है जो की आपके सभी टास्क को आसानी से पूरा कर देगा और आप इसमें गेमिंग का मज़ा भी ले पाएंगे | इस फ़ोन में आपको IP54 की Water & Dust Resistance रेटिंग मिलती है तो अगर आपका फ़ोन थोड़े बहुत पानी या धुल में जाता है फिर भी वो safe रहेगा |

इस फ़ोन में आपको 6.67 inch और 120Hz की डिस्प्ले मिलती है और आपको ब्राइटनेस भी अच्छी मिलती है ताकि आप इस घर के अन्दर और बाहर दोनों जगह आसानी से इस्तेमाल कर पायें |

Realme C65 5G Varient

RAMROM
4GB64GB
4GB128GB
4GB128GB

Realme C65 5G Camera

इस Realme C65 5G स्मार्टफोन में आपको पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है , जिससे आप अच्छी फ़ोटो ले सकते हैं और Realme C65 5G में आगे की तरफ आपको 8 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है |

Realme C65 5G Battery

इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जाती है और आप अगर इसे फुल चार्ज कर लेते हैं तो आपका फ़ोन पुरे दिन आराम से चलेगा | इस Realme C65 5G में आपको 15W की quick चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाता है |

Realme C65 5G Offers

ये Realme C65 5G स्मार्टफोन काफ़ी महँगे दाम में लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसपे कुछ ऑफर चल रहें हैं जिससे इसकी क़ीमत 10000 से भी कम हो गयी है | तो अगर आप इस Realme C65 5G को खरीदना चाहते हैं तो आप सबसे पहले इसपे चल रहे ऑफर के बारे में जरुर चेक कर लें |

आप निचे दिए गये बटन पे क्लिक करके Realme C65 5G Offers के बारे में जान सकते हैं | अगर आप इस फ़ोन को EMI पे लेना चाहते हैं तो मात्र 500/महीना में आप इसे खरीद सकते हैं |

फ़ोन खरीदें क्लिक करें
बेस्ट ऑफर क्लिक करें

अगर आपको ऐसे और फ़ोन के ऑफर्स के बारे में जानना है तो आप हमारे whatsapp और टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “Realme का ये 5g स्मार्टफोन लांच हुआ !! क़ीमत 10 हज़ार से भी कम”

Leave a Comment