अगर आप भी अपने घर में एक नई स्मार्ट टीवी लगवाने चाहते हैं तो यह सबसे सही समय है क्योंकि फ्लिपकार्ट पर आ चुकी है इस साल की सबसे बड़ी Flipkart GOAT Sale जिसमें की आपको मात्र ₹12000 के बजट में एक से बढ़कर एक एचडी स्मार्ट टीवी मिलेंगे ।
हमने नीचे आपको कुछ Smart TV का नाम बताया है जिसे आप फ्लिपकार्ट से बारह हजार से भी कम में ख़रीद सकते है और इन स्मार्ट टीवी में आपको ढेर सारे फीचर मिलेंगे ।
MI A Series 80cm
मूल्य | ₹9,999 फ्लिपकार्ट पर |
डिस्प्ले साइज़ | 32 इंच |
डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन | फुल एचडी (1920 x 1080 पिक्सेल्स) |
ऑडियो | Dolby ऑडियो सपोर्ट, जो बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी देता है |
ऑपरेटिंग सिस्टम | गूगल का एंड्रॉइड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम |
सपोर्टेड एप्प | अमेज़न प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, हॉटस्टार, और अन्य |
स्मार्ट फीचर्स | गूगल असिस्टेंट और voice कमांड भी उपलब्ध है | |
Xiaomi कंपनी की तरफ से यह MI A Series स्मार्ट एचडी टीवी आपको filpkart पर सिर्फ 9,999 में मिल जाएगा ।
यह एक 32 इंच का फुल एचडी स्मार्ट टीवी है जिसमें हमें डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट मिलता है जिससे की टीवी में पिक्चर क्वालिटी और साउंड क्वालिटी दोनों ही बहुत बेहतरीन हो जाती है ।
इस स्मार्ट टीवी में आपको गूगल टीवी का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है जिसमें कि आप Amazon, Netflix, YouTube और Hotstar जैसे ऐप को आसानी से चला सकते हैं ।
इस TV में आपको Google Assistant जैसे स्मार्ट फीचर भी मिलते है जिसकी मदद से आप अपनी voice से इस टीवी को चला सकते है।
Aspire TV by Acer (2024 Series)
लॉन्च | 2024 |
टीवी का प्रकार | LED स्मार्ट टीवी |
स्क्रीन साइज | 32 इंच, HD स्क्रीन |
ऑडियो सपोर्ट | डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट |
डिजाइन | Bezel-less डिजाइन, जो टीवी को शानदार बनाता है |
स्मार्ट फीचर्स | YouTube, Netflix, Hotstar जैसे सभी OTT ऐप्स भी मिलते हैं | |
Acer कंपनी के तरफ आने वाला ये Aspire TV जो की 2024 में ही नया एडिशन रिलीज हुआ है जो की एक LED smart TV है ।
इस टीवी में भी आपको 32 inch का HD स्क्रीन और डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट भी मिलता है, इस स्मार्ट TV में आपको bezel less डिजाइन मिलता है जिससे की ये टीवी देखने में बहुत शानदार दिखती हैं ।
YouTube, Netflix और Hotstar जैसे सारे ott ऐप इस टीवी में चल सकते हैं ।
Admiral 80cm
साइज | 32 इंच और 43 इंच वेरिएंट्स उपलब्ध |
मूल्य | 32 इंच मॉडल – ₹10,999 |
स्मार्ट फीचर्स | Google TV सपोर्ट, स्मार्ट OTT ऐप्स का सपोर्ट |
वारंटी | 3 साल की वारंटी |
Admiral कंपनी का यह एचडी स्मार्ट टीवी 32 इंच और 43 इंच दो ऑप्शन में आता है ।
32 इंच का मॉडल आपको 10,999 में मिलेगा, साथ में आपको इसमें गूगल TV का सपोर्ट मिलेगा जिसमें आप कोई भी smart ott ऐप चला पायेंगे ।
इस टीवी में आपको 3 साल की वारंटी भी मिलेगी, इस स्मार्ट टीवी के बारे में और डिटेल में जानकारी लेने के लिए आप फ्लिपकार्ट ऐप ओपन करके इस टीवी का नाम सर्च करके सारी जानकारी ले सकते हैं ।
Filpkart पर GOAT sale में आपको और बहुत सारी टीवी पर अच्छे डिस्काउंट मिल सकता है तो आप फ्लिपकार्ट पर जाके सेल का फायदा जरूर उठाए ।
इसे भी पढ़ें –