अगर आप भी बीएसएनएल उपभोक्ता हैं और आपके पास भी bsnl का सिम कार्ड है तो बीएसएनएल की तरह से एक शानदार ऑफर सभी बीएसएनएल उपभोक्तायों के लिए जारी किया गया है जिसकी क़ीमत बहुत कम है और आपको फ़ायदे ज्यादा मिलेंगे | आप सभी जानते होंगे की बीएसएनएल काफी पुरानी और भरोसे वाली टेलिकॉम कंपनी है और बीएसएनएल हमेसा अपने यूजर का ख्याल रखती है और उन्हें सस्ते रिचार्ज ऑफर भी प्रदान करती है |
आज कल अभी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी अपना फ़ायदा देखते हुए मोबाइल रिचार्ज को महंगा कर रही हैं और ऐसे में बीएसएनएल ही है जो की हमे शानदार ऑफर प्रदान करवा रहा है | तो चलिए जानते हैं की ऐसा कौन सा बीएसएनएल ऑफर है जिसमे हम कम पैसे में ज्यादा फ़ायदा होने वाला है |
BSNL रिचार्ज प्लान ऑफर 201
बीएसएनएल का ये मोबाइल रिचार्ज ऑफर सभी नंबर पे उपलब्ध है | इस 201 रुपए के रिचार्ज प्लान में आपको 90 दिन की वैलिडिटी मिलेगी , अगर आप अपने नंबर पे 201 रुपए वाले रिचार्ज ऑफर को लेते हैं तो आपको 3 महीने की वैधता मिलेगी और आप बिना रुकावट इसको इस्तेमाल कर पाएंगे | इस प्लान में आप 300 मिनट और 99 SMS मिलेंगे जिसकी मदद से आप कॉल और मैसेज कर पाएंगे |
Plan Details | Specifications |
---|---|
Plan Name | Rs 201 Prepaid Plan |
Validity | 90 days |
Data | 6GB |
Calling | 300 min local or STD calling |
Eligibility | GP II and GP II beyond customers |
इस 201 रुपए के ऑफर प्लान में आपको 6GB का मोबाइल डाटा भी जायेगा जिसकी मदद से आप इन्टरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे | अगर आपका 6 GB डाटा खत्म हो जाता है उसके बाद भी आप 20kb/s की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे |
BSNL रिचार्ज ऑफर का लाभ कैसे लें ?
अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप अपने बीएसएनएल नंबर पे 201 रुपए का रिचार्ज करवा सकते हैं | आप ये रिचार्ज ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से करवा सकते हैं | अगर ये ऑफर आपके नंबर पे नही मिल रहा है तो आप एक बार BSNL SELF CARE की एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसमे अपना नंबर डाल के सभी रिचार्ज ऑफर के बारे में जान सकते हैं |
अगर आप भी बीएसएनएल उपभोक्ता हैं तो इसे सभी दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वो भी इस रिचार्ज ऑफर का लाभ उठा पायें |