AC का उपयोग तो गर्मी में सभी करते है । लेकिन अगर आप इन तरीकों से ac चलाएंगे तो आप लाखों रुपए बचा पाएंगे |

आप गर्मी में ऐसे चलाए AC जिससे की बिल आएगा बहुत कम| तो चलिए जानते हैं की किन बातों का रखना है ध्यान ..

आप कभी भी AC ko बार बार न करे चालू या बंद क्यूंकि इससे लोड बढ़ेगा और बिल ज्यादा आएगा |

AC को 24°C पर चलाए और AC का फैन तेज कर दें । जिससे आपक रूम भी ठंडा रहेगा और बिल भी बचेगा |

अगर आप AC का फैन स्पीड बढ़ाते हैं तो रूम जल्दी ठंडा होगा और बिजली 5 से 10% कम लगेगा ।

आप अपने रूम के दरवाजे और खिड़की अच्छे से बंद रखे बार बार ना खोले।

जब आपका रूम ठंडा हो जाये तो आप अपने AC को economy मोड पर चलाए जिससे आपका room काफ़ी देर तक ठंडा रहेगा |

ये कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना हज़ारों का बिल बचा सकते हैं |

क्लिक करें 

क्लिक करें