नीट परीक्षा को लेकर NTA पहले से ही काफ़ी चर्चे में थी और इसी भी NTA की तरफ से एक बड़ी खबर आ रही है की UGC NET 2024 की परीक्षा कैंसिल कर दी गयी है | अगर आपने भी UGC NET की परीक्षा दी थी तो इस न्यूज़ को जरुर पढ़ें |
UGC NET 2024
UGC NET की परीक्षा पुरे देश में 18 जून 2024 को करवाई गयी थी | इस परीक्षा का मुख्य उदेश्य होता है की देश के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप पद पे काबिल शिक्षकों की भर्ती की जा सके , लेकिन NTA ने एग्जाम कैंसिल कर दिया है और जिसे सुनने के बाद लोग काफी निराश हैं |
UGC NET के इस आयोजीत एग्जाम को करीब 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने दिया था | इस एग्जाम के सेंटर 317 शहरों में बनाये गये थें , कल यानि की 18 जून को ये परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजीत करवाई गयी |
UGC NET की परीक्षा को NTA ने करवाया था और ये एग्जाम CBT mode यानि की कंप्यूटर पे करवाया गया था | ये परीक्षा हर साल जून महीने और दिसम्बर महीने में कराई जाती है , को की अलग -अलग विषयों की होती है |
UGC NET एग्जाम रद्द
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक बड़ा फ़ैसला लिया है और बताया है UGC NET की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है | NTA ने इसकी वजह बताई है की परीक्षा में कुछ गड़बड़ी पाई गयी है , इसलिए परीक्षा को रद्द किया जाता है और फिर से दुबारा इस परीक्षा को आयोजीत किया जायेगा |
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के ये भी बताया है की इस मामले की जाँच सीबीआई करेगी ,और जहाँ से भी पेपर लीक हुए हैं और इस परीक्षा की पवित्रता को भंग करने की कोशिश की गयी है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी |
इसे भी पढ़ें –
NEET UG 2024 Re-examination : नीट की परीक्षा फ़िर से कराई जायेंगी !! जाने पूरी खबर
UGC NET एग्जाम के कैंसिल होने के बाद आई बड़ी खबर , जानने के लिए व्हाट्सएप्प चैनल ज्वाइन करें |