Rajasthan BSTC Pre DElED Result 2024: राजस्थान प्री-डीएलएड परिणाम हुआ घोषित !! यहाँ से देखें

राजस्थान प्री-डीएलएड का परिणाम जारी कर दिया गया है , अगर आप अभी Rajasthan BSTC Pre DElED Result देखना चाहते हैं तो आप ऑफिसियल वेबसाइट – predeledraj2024.in पे जाकर आप रिजल्ट को देख सकते हैं | हमने इस पोस्ट में आपको Rajasthan BSTC Pre DElED की काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी है |

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) कोटा ने राजस्थान में बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC) परीक्षा के परिणाम को जारी कर दिया है | प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पे उपलब्ध करवा दिया गया है | अगर आपने भी यह परीक्षा दी थी तो सभी अभ्यर्थी अपने अंक और प्राप्त किये गए अंकों की जांच कर सकते हैं।

BSTC Pre DElED Exam

बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC) परीक्षा 2024 को 30 जून 2024 को आयोजीत किया गया था। इस परीक्पषा की answer key को पहले ही जारी कर दिया गया था और अगर किसी को answer key जुडी कोई समस्या थी तो 7 जुलाई तक आपत्ति कर सकता था । इसके बाद, परीक्षा आयोजन संस्था ने रिजल्ट को जारी कर दिया |

परीक्षा प्राधिकरणवर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) कोटा
प्रवेश परीक्षाप्री डीएलएड परीक्षा (सामान्य/संस्कृत) 2024
पाठ्यक्रम प्रस्तुतडी.एल.एड (दो वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा प्रमाणपत्र)
परीक्षा की तारीख30 जून 2024
बीएसटीसी परिणाम 2024 तिथि17 जुलाई 2024 (घोषित)
आलेख श्रेणीपरिणाम
आधिकारिक वेबसाइटpredeledraj2024.in

BSTC Pre DElED Result

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) कोटा ने राजस्थान बीएसटीसी 2024 के परिणाम 17 जुलाई 2024 को सुबह 8 बजे ही घोषित कर दिया है। इस परीक्षा के माध्यम से डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डी.एल.एड) कार्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदनकर्ता प्रतिस्पर्धी होते हैं।

BSTC Pre DElED Result जारी होने के बाद लोग काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर काफी ज्यादा परेशान है , तो वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) कोटा ने बताया है की काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी |

BSTC Pre DElED Result डाउनलोड

अगर आप अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं और निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना BSTC Pre DElED Result को देख पाएंगे |

  1. आपको सबसे पहले predeledraj2024.in आधिकारिक वेबसाइट पे चले जाना है।
  2. उसके बाद आपको ‘Pre DElED Result 2024’ पे क्लिक करना है |
  3. अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा , जिसमे आपको अपना ‘Roll Number’ और ‘Date of Birth’ भरना है |
  4. इसके बाद आपको proceed के बटन पे क्लिक कर देना है |
  5. आपके सामने आपका रिजल्ट खुल जायेगा जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं और प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं |

अपना BSTC Pre DElED Result डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गये लिंक पे क्लिक करें |

ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक करें
डायरेक्ट लिंक क्लिक करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment