ओप्पो ने लॉन्च कर दिया है ये धमाकेदार स्मार्टफ़ोन , इस फ़ोन के फीचर और परफॉरमेंस को देख कर दूसरी स्मार्टफ़ोन कंपनी भी रह गयीं दंग | Oppo पहले भी कई शानदार फ़ोन लांच कर चूका है और भारतीय बाज़ारों में oppo एक बेहद पुरानी और विश्वसनीय स्मार्टफ़ोन ब्रांड है |
अगर आप भी एक स्मार्टफ़ोन यूजर हैं तो ओप्पो का ये स्मार्टफ़ोन आपके दिल को छु लेगा | ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफ़ोन OPPO F27 PRO+ लांच कर दिया है जिसके फीचर , कैमरे और डिज़ाइन को देख कर आप भी इसके दीवाने हो जायेंगे | तो चलिए जानते हैं OPPO F27 PRO+ Smartphone के बारे में पूरी जानकारी |
OPPO F27 PRO+ Smartphone
Feature | Details |
---|---|
RAM | 8 GB |
ROM | 128 GB, 256 GB |
Display Size | 17.02 cm (6.7 inch) Full HD+ |
Display Resolution | 2412 x 1080 Pixels, Full HD+ |
Display Type | Full HD+ 3D Curved AMOLED |
Processor | Dimensity 7050 |
GPU | ARM Mali-G68 MC4 |
Rear Camera | 64MP + 2MP |
Front Camera | 8MP |
Battery Capacity | 5000 mAh |
OPPO F27 PRO+ Smartphone Launch Date
Oppo ने अपने इस शानदार को फ़ोन को इंडिया में जून आखिरी में लांच कर दिया है | इस फ़ोन के लांच होने से पहले ही आप इसे फ्ल्पिकार्ट पे pre-order कर सकते हैं | इसके फीचर सुनने के बाद आप इस फ़ोन को जरुर खरीदना चाहेंगे , और इसका डिज़ाइन तो किसी भी प्रीमियम स्मार्टफ़ोन को टक्कर दे सकता है |
OPPO F27 PRO+ Design
इस फ़ोन का डिज़ाइन बेहद ही आकर्षित है , इस फ़ोन में आपको प्रीमियम डिज़ाइन के साथ एक मजबूत बॉडी भी मिलती है ,आपका फ़ोन स्क्रेच और डेंट प्रूफ है तो अगर आपका फ़ोन आपके हाथ से गिर भी जाता है तो आपको कोई टेंशन लेने की जरूरत नही है | OPPO F27 PRO+ में आपको पीछे Leather का डिज़ाइन मिलेगा , जिसपे कभी भी कोई दाग नही लगेगा | ये फ़ोन काफी पतला और हल्का है तो आपके हाथ में काफी अच्छा लगेगा |
- 3D Curved Ultra Slim Design
- Premium Stain-Resistant Leather
- Cosmos Ring Design
OPPO F27 PRO+ Specification
OPPO F27 PRO+ स्मार्टफ़ोन में आपको एक बेहतरीन प्रोसेसर मिलता है , इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 7050 Processor मिलता है जिसकी मदद से आप high quality में गेम भी खेल पाएंगे और इस प्रोसेसर का 610,000 Antutu स्कोर आता है | इस फ़ोन की सबसे ख़ास बात ये है की आपको इसमें IP69 की रेटिंग मिलती है जो की एक प्रीमियम फ़ोन दी जाती है , अगर आप फ़ोन पानी में भी चला जाता है तब भी उसे कोई नुकशान नही होगा |
इस फ़ोन में आपको Damage-Proof 360° Armour Body मिलती है तो आपका फ़ोन अगर जमीन पे गिर भी जायेगा तो भी सुरक्षित रहेगा |
OPPO F27 PRO+ Display
आपको इस स्मार्टफ़ोन में 17.02 cm (6.7 inch) की amoled डिस्प्ले मिलती है | OPPO F27 PRO+ Smartphone में आपको 3D curved amoled डिस्प्ले मिलता है , जिसमे आपको 950nits की ब्राइटनेस भी मिलती है | ओप्पो के इस फ़ोन में आपको Corning Gorilla Glass Victus की प्रोटेक्शन मिलेगी जो की आपके डिस्प्ले को safe रखेगी |
OPPO F27 PRO+ Camera
इस फ़ोन में आपको टॉप लेवल का कैमरा देखने को मिल जायेगा | इस फ़ोन में पीछे आपको 64 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा सेटअप मिल जायेगा , इस कैमरे में आपको सभी mode मिल जायेंगे और आप इस कैमरे की potrait mode के dslr की तरह फोटो ले सकते हैं |
फ़ोन में आपको सामने की तरफ 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा मिल जायेगा , जिससे आप अच्छी फोटो ले सकते हैं |
OPPO F27 PRO+ Battery
OPPO F27 PRO+ Smartphone में आपको 5000mAh की बड़ी battery मिलती है जिसकी मदद से आप फ़ोन को ज्यादा देर तक चला पाएंगे और इस फ़ोन में आपको 67 W SUPERVOOCTM Flash Charge का सपोर्ट मिलता है जो की फ़ास्टचार्जिंग की मदद से सिर्फ 40 मिनट में आपका फ़ोन फुल चार्ज कर देगा |
OPPO F27 PRO+ RAM & Storage
RAM | Storage |
---|---|
8GB | 128GB |
8GB | 256GB |
OPPO F27 PRO+ Price in India
इस फ़ोन की शुरुवाती कीमत 27,999 है , लेकिन आप कार्ड डिस्काउंट लगा कर और ऑफर इस फ़ोन को मात्र 25 हज़ार रुपए में खरीद सकते हैं | अगर इस फ़ोन के बेस्ट ऑफर के बारे में जानना है तो निचे क्लिक करें |
Buy Now – OPPO F27 PRO+ Smartphone
इसे भी पढ़ें – नोकिया मैजिक मैक्स स्मार्टफ़ोन