NEET UG 2024: नीट यूजी परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, वेबसाइट पर अपलोड किये जायेंगे मार्क्स

अगर आप भी नीट परीक्षा से जुडी अपडेट का इंतज़ार कर रहें थें तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें , क्यूंकि सुप्रीम कोर्ट ने NEET UG 2024 की परीक्षा को लेकर गुरुवार को सुनवाई की है | इस सुनवाई में भी नीट ug परीक्षा को लेकर अंतिम फ़ैसला नही दिया गया है |

तो चलिए जानते हैं की NEET UG 2024 एग्जाम से रिलेटेड सुप्रीम कोर्ट ने क्या सुनवाई की है और कौन से आदेश दिए है | अगर आपके मन में भी ये सवाल है की क्या नीट की परीक्षा फ़िर से होगी ? तो इस सवाल का जवाब अभी नही दिया जा सकता है क्यूंकि सुप्रीम कोर्ट 22 जुलाई को भी सुनवाई करेगी , जिसके बाद की हम किसी फ़ैसले तक पहुंच सकते हैं |

NEET UG 2024 Cancel ? अपडेट

आज 18 जुलाई 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने नीट UG परीक्षा ने सम्बन्ध में आदेश जारी किया है , सुप्रीम कोर्ट ने NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ) को आदेश दिया है की सभी छात्रों के मार्क्स वेबसाइट पे अपलोड किये जाएँ ताकि सभी बच्चें अपने सही मार्क्स देख पायें और उसमे कोई गड़बड़ी न हो | लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ये भी बताया है की किसी भी छात्र की पहचान को दिखाया न जाये सिर्फ बच्चों के नंबर को वेबसाइट पे अपलोड किया जाये |

सभी शहर और एग्जाम सेंटर ने नंबर अलग -अलग अपलोड किये जाएँ ताकि किसी सेंटर में नंबर की हुई गड़बड़ी को पकड़ा जा सके | NTA की तरफ से बताया गया है की पेपर लीक का मामला सिर्फ बिहार के कुछ सेंटर में हुआ है , जिसकी परीक्षा फिर से आयोजीत करवा दी गयीं हैं |

लेकिन सुनवाई के बाद याचिकाकर्ता के वरिष्ठ वकील नरेंद्र हुडा ने बताया की हमने कोर्ट में कई सबूत दिए हैं जिससे ये बात साबित होती है की बिहार के अलावां भी कई राज्यों में पेपर लीक हुए हैं और कोर्ट को इसपे सुनवाई करनी चाहिए |

नीट यूजी परीक्षा अगली सुनवाई

नीट परीक्षा मामले की अगली सुनवाई 22 जुलाई 2024 को की जाएगी | सोमवार को सुप्रीम कोर्ट नीट परीक्षा से जुड़े कुछ अहम फैसलों पे करेगा सुनवाई |

याचिकाकर्ता ने बताया है की नीट परीक्षा के पेपर को परीक्षा के पहले बैंक में रखना था फिर परीक्षा के दिन उसे सेंटर पे भेजना था , तो पेपर को सेंटर पे भेजने के लिए ई-रिक्शा का इस्तेमाल किया गया था और कोई भी सुरक्षा का इंतज़ाम नही था जिसकी वजह से पेपर लीक हुआ है |

नीट परीक्षा होगी रद्द ?

नीट परीक्षा रद्द करवाने और Re-neet के लिए भी याचिका दायर की गयी थी , जिसपे सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश किया है की जब तक ये सबित नही होता है की नीट परीक्षा का पेपर लीक बड़े पैमाने पे हुआ है और परीक्षा को रद्द करके फिर से नीट की परीक्षा करवाना ही अंतिम रास्ता है , तब तक नीट पेपर को रद्द नही किया जायेगा |

नीट परीक्षा से सम्बन्धित अगली सुनवाई 22 तारीख को की जाएगी | अगर आप नीट परीक्षा से जुडी अपडेट पाना चाहते हैं तो whatsapp चैनल को ज्वाइन कर लें |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment