ISRO 10th Pass Vacancy : आप सभी जानते होंगे की इसरो भारत की सबसे बड़ी space रिसर्च आर्गेनाइजेशन है और इसमें नौकरी पाने का कई लोगों का सपना होता है , तो इसरो ने कई अलग -अलग पदों के लिए वैकेंसी निकाली है , तो आज हम आपको इसरो की 10th पास वाली सभी भर्ती के बारे में जानकारी देंगे |
ISRO (Indian Space Research Organisation) ने कई रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली है जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं , अगर आप किसी भी बोर्ड से 10वीं पास हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है इसरो में नौकरी करके का और पैसे कमाना का , तो आप इसरो की इस भर्ती का फॉर्म जरुर भरें |
इसरो अलग -अलग पदों पे 10वीं पास लोगो की भर्ती कर रहा है तो आप अपने अनुसार फॉर्म भरते समय अपने पोस्ट का नाम चुन लें | ISRO ने इन पदों पे निकाली है 10वीं पास की भर्ती – Electrician, Technician, Draughtsman, CivilTechnical Assistant, Library Assistant, Cook, Fireman, Light Vehicle Driver, Heavy Vehicle Driver और फोटोग्राफी / डिजिटल फोटोग्राफी, फिटर, प्लम्बर, रेफ्रिजरेशन और एयर-कंडीशनिंग (आर एंड ए / सी), टर्नर, कारपेंटर, मोटर वाहन मैकेनिक, मशीनिस्ट, वेल्डर।
ISRO 10th Pass Vacancy Qualification
हमने आपको ऊपर जितने भी पोस्ट के नाम बताएं वो सभी अलग -अलग पद हैं लेकिन उन सभी के लिए आपको शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए | उसके बाद आप अपनी इच्छा से किसी भी पद के लिए फॉर्म भर सकते हैं , अगर आप गाड़ी चला लेते हैं तो ड्राईवर की पोस्ट का या अगर आप कोई मेकैनिक है तो उसका भी फॉर्म भर सकते है |
ISRO 10th Pass Vacancy Age Limits
अगर आप ISRO URSC Various Post के फॉर्म को भरना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 साल मिनिमम और अधिकतम आयु 35 साल होनी चहिये | आपको अलग -अलग पदों में आयु सीमा पे छुट भी मिल जाएगी जिसकी बारे में आप नोटिफिकेशन देख के पढ़ सकते हैं |
ISRO 10th Pass Vacancy Form Fees
अगर आप General / OBC / EWS category से हैं तो आपको 500 फॉर्म फ़ीस देना होगा लेकिन अगर आप SC / ST कास्ट से हैं तो आप सिर्फ 100 रुपए फॉर्म फ़ीस देकर इस फॉर्म को भर पाएंगे | इस फॉर्म की आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें | इस फॉर्म को भरते समय आपसे जितनी भी फ़ीस ली जाएगी , वो टेस्ट होने के बाद वापस कर दी जाएगी |
ISRO 10th Pass Vacancy Apply Date
अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप 30 जून से इसका फॉर्म भर सकते हैं और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 जुलाई रहेगी | तो अगर आप भी इसरो 10वीं पास भर्ती में अप्लाई करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अपना फॉर्म भर दें |
ISRO 10th Pass Vacancy Selection Process
ISRO के इस vacancy का सिलेक्शन एग्जाम के आधार पे किया जायेगा | आपको इस भर्ती कर फॉर्म ऑनलाइन भरना है जिसके लिए आपका केवल 10वीं पास होना जरूरी है , उसके बाद आपकी परीक्षा करवाई जाएगी और उसके आधार पे आपको सेलेक्ट किया जायेगा |
ISRO 10th Pass Vacancy Apply Process
इस 10th पास भर्ती में अप्लाई करने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा |
- सबसे पहले आपको ISRO की इस ऑफिसियल वेबसाइट पे चले जाना है |
- अगर आप पहली बार कोई इसरो का फॉर्म भर रहें हैं तो आपको सबसे पहले वेबसाइट पे रजिस्टर हो जाना है |
- अब आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लें |
- इसके बाद आपको ISRO URSC पे क्लिक करना है , जिसके बाद आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा |
- फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही से भरें , उसके बाद सबमिट पे क्लिक कर दें |
अब आपका फॉर्म सबमिट हो चूका है , आपने फॉर्म भरते समय जो भी मोबाइल नंबर और मेल आईडी भरा होगा उसपे सभी जानकारी मिल जाएगी |
इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए आप निचे दिए अप्लाई बटन पे क्लिक करें और अगर आपको इस भर्ती से सम्बन्धित कोई भी सवाल पूछना हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं | ऐसे ही और भी सरकारी नौकरी के बारे में जानने के लिए हमारे whatsapp चैनल को ज्वाइन करें |
ऑफिसियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अप्लाई करें | क्लिक करें |